Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath defended former chief minister Digvijaya Singh a day after BSP chief Mayawati's scathing attack on the party. Kamal Nath, said, "Mayawati was not right in criticizing Digvijay Singh the way she did.
#MadhyaPradeshElection2018 #Mayawati #Kamalnath
मध्य प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बसपा ज्यादा सीटें मांग रही थी जो स्वीकार्य नहीं था।कमलनाथ ने कहा, 'मायावती जी का अपना स्टैंड है और हमारा अपना। वह भी चाहती हैं कि भाजपा को हराया जाए लेकिन वह जितनी सीटें मांग रही थीं, उतनी सीटें देना हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं था. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें